• Sun. Jan 11th, 2026

Noida में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाशबाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Noida News: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने रेकी कर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके मास्टरमाइंड आस मोहम्मद समेत तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, सरगना आस मोहम्मद, जो कबाड़ी का काम करता है, अपने दो साथी भाइयों अफजल और अफरीद मलिक उर्फ भूरा के साथ मिलकर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों, जैसे कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉल और सेक्टरों में रेकी कर बाइक चोरी करता था। यह गिरोह चोरी की बाइकों के पुर्जे अलग कर कबाड़ियों को बेचता था।

डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था। बदमाश कुछ ही सेकंड में बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा लेते थे। यदि बाइक में इलेक्ट्रॉनिक लॉक होता, तो वायर में शॉर्ट सर्किट कर लॉक खोलते, और मैनुअल लॉक को तोड़ देते। चोरी के बाद बाइकों को छिपाने के लिए एक निश्चित स्थान पर ले जाया जाता, जहां से आस मोहम्मद इन्हें पुर्जों में बांटकर ऑन डिमांड बेचता था।

पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-62, एनआईबी चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अफजल और अफरीद मलिक उर्फ भूरा को दो चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। सख्त पूछताछ के बाद उनके साथी आस मोहम्मद को भी धर दबोचा गया। इनकी निशानदेही पर जयपुरिया चौराहे के पास एक पार्क से 8 अन्य चोरी की बाइक बरामद की गईं।

डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देने में बेहद शातिर था। इनके खिलाफ नोएडा और दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *