• Sun. Jan 11th, 2026

दिल्ली: MCD में भाजपा पार्षदों ने आप नेता के खिलाफ किया प्रदर्शन

एमसीडी में शुक्रवार का दिन काफी हंगामेदार रहा। गुरु तेग बहादुर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर भाजपा पार्षदों ने आप नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुरू हुए सियासी घमासान की आग दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) तक पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस में भाजपा पार्षदों ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के खिलाफ उनके उस बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कथित तौर पर गुरु तेग बहादुर जी का अपमान किया गया था। वहीं, आप पार्षदों ने कपिल मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।

एमसीडी सदन की बैठक में भाजपा के पार्षदों ने आतिशी की टिप्पणी को लेकर जबरदस्त हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर पार्षद नारेबाजी करने लगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने कपिल मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी की और उनके त्यागपत्र की मांग की। आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच बैठक हंगामे में बदल गई और महापौर ने सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *