बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा, नवरात्रि त्योहार की गरिमा को बनाए रखने के लिए मीट की दुकान बंद होनी चाहिए. अगर मीट शॉप मालिक मंगलवार को दुकान बंद करना चाहें तो मंगलवार को कर सकते हैं. बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा, खुले में मांसाहारी भोजन काटना, बेचना और पकाना बंद करना चाहिए. यह मीठी ईद है. बकरा ईद नहीं है. हिंदुओं की भावनाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. नवरात्रि के दौरान मांसाहारी/ मटन की खुले में बिक्री और खाना पकाना बंद करना चाहिए. एमसीडी, प्रवर्तन एजेंसियों को पत्र लिखा है.
बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा, प्रशासन से अनुरोध है कि नवरात्र में मीट की दुकानें बंद करवाएं. मीठी ईद है. बकरीद नहीं है. हम उनके धर्म का सम्मान करते हैं. मीठी ईद में सेवइयां खाएं और बकरे की दुकानें बंद रखें.
दिल्ली के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी नवरात्रि के दौरान मीट और शराब की दुकानों को बंद करने का मुद्दा गरमाने लगा है। भाजपा नेताओं विक्रम रंधावा और अरविंद गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाए। भाजपा नेताओं का कहना है कि श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर, विशेष रूप से जम्मू क्षेत्र में मीट और शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश लागू किया जाना चाहिए।