Report By : Himanshu Garg (West Bengal News)
2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी हमले करती नजर आ रहा है। बात अगर पश्चिम बंगाल की सियासत की करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक रैली में राज्य की शिक्षा नीति को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपका बच्चा अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पा रहा है तो ये आपके बच्चे की गलती नहीं, बल्कि ये ममता बनर्जी की गलती है।
ममता बनर्जी के चेहरे पर मारें थप्पड़
दरअसल, भाजपा नेता ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में एक रैली में सीएम ममता बनर्जी सरकार की शिक्षा नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके बच्चे स्कूल से वापस आकर कुछ भी जवाब नहीं दे पाते और आप अपने बेटे को थप्पड़ मार रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम स्कूल में क्या पढ़ रहे हो। यदि आप थप्पड़ मारना चाहते हैं तो ममता बनर्जी के चेहरे पर थप्पड़ मारें, क्योंकि उन्होंने पूरी शिक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया है। आपको अपने बच्चों को थप्पड़ मारने की जरूरत नहीं है। ममता बनर्जी को थप्पड़ मारो, क्योंकि उन्होंने आपके बच्चों की शिक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता की इस टिप्पणी का विरोध करने तृणमूल कांग्रेस के नेता सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे। साथ ही टीएमसी की महिला विंग ने सुकांत मजूमदार के खिलाफ एक रैली भी निकाली है। पश्चिम बंगाल