Report By: ICN Network
ईडी अधिकारी से राजनीति में आए और वर्तमान में सरोजनी नगर से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने राजधानी लखनऊ की जर्जर सड़कों, जाम नालियों और जलभराव की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने नगर निगम और नगर विकास विभाग के कामकाज की गहन समीक्षा की मांग उठाई।
बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात के दौरान राजेश्वर सिंह ने दो पन्नों का विस्तृत पत्र भी सौंपा। इसमें उन्होंने मंत्री अरविंद शर्मा के अधीन नगर विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। पत्र में लिखा गया है कि लखनऊ नगर निगम और नगर विकास विभाग की लापरवाही से राजधानीवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सामान्य बारिश में ही कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, जिससे आवागमन, जन-स्वास्थ्य और शहरी ढांचे पर गंभीर असर पड़ता है।
विधायक ने मांग की है कि विभागीय कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाए। यह समिति नालों की सफाई, सड़क मरम्मत और ड्रेनेज कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी रखे और समय-सीमा सुनिश्चित करे। साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय हो और लापरवाह कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने लखनऊ के लिए दीर्घकालिक बाढ़ प्रबंधन योजना बनाने का सुझाव भी दिया, जिसमें आधुनिक तकनीक, जीआईएस मैपिंग और वर्षा-जल निकासी का वैज्ञानिक आकलन शामिल हो।
राजेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि राजधानी की स्थिति पूरे प्रदेश की छवि को प्रभावित करती है। हर साल बरसात में जलभराव और टूटी सड़कों से राजधानी की गरिमा को ठेस पहुंचती है। ऐसे में नगर निगम और नगर विकास विभाग की कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार की आवश्यकता है।
विधायक ने मुख्यमंत्री से लखनऊ-कानपुर Elevated Highway परियोजना की गति बढ़ाने और निर्माण कार्य से प्रभावित लोगों की समस्याओं के समाधान की भी मांग की। इसके अलावा, उन्होंने NCR की तर्ज पर State Capital Region (SCR) के गठन को लेकर भी जोर दिया और SCR बोर्ड की बैठक जल्द बुलाने का अनुरोध किया।
सीएम योगी संग अपनी मुलाकात की तस्वीर राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने राजधानी में बरसात के दौरान होने वाली समस्याओं पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।