Report By-Saif Rizvi Kaushambi(UP)
यूपी के कौशांबी में भारत संकल्प यात्रा लेकर पहुचे बीजेपी सांसद का ग्रामीणो ने किया विरोध।सभा के दौरान सांसद मुर्दाबाद के लगे नारे,ग्रामीणो महिलाओ ने सांसद का रास्ता रोका तो बुलानी पड़ी पुलिस।यूपी के कौशांबी जिले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद सोनकर के खिलाफ गांव में विरोध के सुर उठने लगे है। पूरे हजारी गाँव मे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद भारत संकल्प यात्रा लेकर पहुंचे थे।
जिनका गाँव मे घुसते ही विरोध गांव की महिलाओं ने करना शुरू कर दिया। गाव की सड़क पर खड़े होकर लोगो ने सांसद का रास्ता रोका। इस दौरान लोगो ने सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध के दौरान हालात बिगड़ते देखा स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर सांसद को गाव से सुरक्षित बाहर निकाला।
चायल तहसील के पूरे हजारी गाव मे रविवार की दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर भारत संकल्प यात्रा लेकर पहुचे। सांसद विनोद सोनकर का काफिला जैसे ही गाव के पास पहुचा ग्रामीण महिलाओ ने विरोध का मोर्चा सभाल कर नारे-बाज़ी शुरू कर दी। बड़ी मुस्किल से विरोध के बीच सांसद के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे मंच तक पहुचाया। सभा शुरू हुई तो मंच की कुर्सियाँ नेताओ से भरी रही लेकिन दर्शक व श्रोता दीर्घा मे बैठे लोगो की संख्या उगलियों पर गिनने लायक दिखी। इसी बीच भाजपा सांसद ने मंच से विरोध करने वाले लोगो के खिलाफ जैसे ही बोलना शुरू किया ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। भारी संख्या मे महिलाओ ने मंच के नजदीक पहुचकर नारेबाज़ी करने लगे। इस दौरान महिलाओं ने सांसद विनोद सोनकर ने सामने उनके मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ग्रामीण लोगों के विरोध का स्वर तेज होता देख भाजपाइयों ने स्थानीय थाना सराय अकिल पुलिस को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणो ने हाथ जोड़ कर सांसद की गाड़ी को गाव से बाहर निकाला। महिलाओ ने इस दौरान भी सांसद के विरोध मे नारे लगाती रही।