Report By : Rishabh Singh,ICN Network
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र पर 4 जून के नतीजे के बाद तुरंत तेजी से काम शुरू हो जाएगा।सरकार ने पहले से ही 100 दिन के एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया ह। देश को 140 करोड़ देशवासियों का अपना एम्बिशन, मोदी का मिशन है।
संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है. इससे वैल्यू एडिशन होगा, किसान का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.। संकल्प पत्र में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा वादा किया गया है। पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसी के साथ पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश की आवश्यक समझती है। संकल्प पत्र को लेकर पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे. अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।