• Thu. Apr 17th, 2025

ईद पर भाजपा का ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान, 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को मिलेगी सहायता

Report By : ICN Network

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रमज़ान के पवित्र महीने और आगामी ईद के अवसर पर ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को विशेष किट वितरित की जाएगी, जिसमें सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, चीनी और महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा शामिल होगा।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी समुदायों तक पहुंच बनाना है, ताकि हर कोई त्योहार की खुशियों में शामिल हो सके। यह पहल केवल मुस्लिम समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि बैसाखी और गुड फ्राइडे के अवसर पर सिख और ईसाई समुदायों के बीच भी इसी तरह की सहायता वितरित की जाएगी।

इस अभियान का विशेष फोकस उन राज्यों पर है जहां आगामी चुनाव होने हैं। भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों तक यह सौगात पहुंचाएंगे। साथ ही, रमज़ान, ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज़ और भारतीय संवत नववर्ष के उपलक्ष्य में भी अल्पसंख्यक समुदायों तक मदद पहुंचाने की योजना बनाई गई है।

भाजपा इस अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों तक पहुंच बनाकर त्योहारों की खुशियों को साझा करने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा, ज़िला स्तर पर ईद मिलन समारोह भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिले।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *