• Sun. Jan 11th, 2026

बीएमसी चुनाव 2026: आचार संहिता से पहले 10,000 करोड़ के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी

मुंबई में बीएमसी चुनाव 2026 से पहले विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने से पहले आखिरी चरण में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कई मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के टेंडर जारी कर दिए हैं। इन योजनाओं में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

इन बड़े प्रोजेक्ट्स में लंबे समय से अटके गरगई डैम, बायकुला में Y-ब्रिज को J.J. ब्रिज से जोड़ने वाला केबल-स्टेड ब्रिज और गोरेगांव–मुलुंड लिंक रोड (GMLR) का चौथा चरण शामिल है। बीएमसी चुनावों से पहले इन योजनाओं को आगे बढ़ाकर प्रशासन ने बुनियादी ढांचे पर फोकस साफ कर दिया है।

पालघर जिले में गरगई डैम परियोजना के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। करीब 3,040 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह डैम पूरा होने पर मुंबई को रोजाना अतिरिक्त 450 मिलियन लीटर पानी उपलब्ध कराएगा। इससे पहले मध्यम वैतरणा डैम 2014 में तैयार हुआ था।

बीते हफ्ते बीएमसी ने बायकुला में Y-ब्रिज को J.J. ब्रिज से जोड़ने वाले केबल-स्टेड ब्रिज के निर्माण का 1,041 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट अशोका बिल्डकॉन के जॉइंट वेंचर को सौंपा है। करीब 850 मीटर लंबा यह ब्रिज दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। इसके शुरू होने से भायखला और मझगांव इलाके में ट्रैफिक जाम कम होगा और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर दबाव घटेगा। यह ब्रिज ईस्टर्न फ्रीवे और मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) तक सीधा संपर्क भी देगा।

बीएमसी ने गोरेगांव–मुलुंड लिंक रोड के चौथे चरण के लिए मुलुंड से ऐरोली टोल प्लाजा तक 1,293 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर मंगाए हैं। 12.2 किलोमीटर लंबा यह मार्ग गोरेगांव के वेस्टर्न एक्सप्रेसवे को मुलुंड के ईस्टर्न एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इसके बाद 75 मिनट का सफर घटकर करीब 25 मिनट में पूरा हो सकेगा। चार चरणों में बनने वाले इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 14,000 करोड़ रुपये है।

बीएमसी ने 120 करोड़ रुपये की लागत से ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे की रीसरफेसिंग का काम भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा करीब 4,000 करोड़ रुपये

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *