• Sun. Dec 22nd, 2024

नोएडा के इस्कान मंदिर में मनाया गया नौका विहार उत्सव,महीनों से तैयारी कर रहे थे भक्त,1500 भक्त उत्सव में हुए शामिल

Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network

इस्कॉन मंदिर नोएडा मन्दिर में नौका विहार उत्सव बड़ी धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस्कॉन में भगवान् श्री कृष्ण की प्रसन्नता के लिए किया जाता है। भगवान् को प्रसन्न करने का ऐसा ही अवसर है ,नौका विहार। गौड़ीय वैष्णव परम्परा में यह एक पारम्परिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस्कॉन नोएडा द्वारा प्रथम बार इस वर्ष नौका विहार उत्सव, मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। कईं भक्त इस उत्सव को मनाने के लिए महीनों से तैयारी में जुटे हुए थे। इसके लिए मन्दिर में एक अस्थायी सरोवर का निर्माण किया गया था।

श्री राधा गोविन्द देव के उत्सव विग्रहों को मन्दिर से लेकर सरोवर तक भगवान के श्री विग्रहों को लाने के लिए पालकी यात्रा निकाली गई। सरोवर में पानी की सतह पर फूलों से बहुत ही सुन्दर रंगोलियां बनायीं गई थी जिससे कि सरोवर की भव्यता देखते ही बनती थी। इस अवसर पर भगवान को नई पोशाक पहनाई गई। सुन्दर सुगन्धित पुष्पों से सुसज्जित नौका में विराजमान भगवान ऐसे प्रतीत हो रहे थे मानो साक्षात श्री श्री राधा कृष्ण गोलोक से उतर आए हों। नौका मे ही भगवान श्री श्री राधा गोविन्द देव को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया एवं हिलोरे लेते हुए नौका विहार करवाया गया। इस बीच निरन्तर हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन चलता रहा और सरोवर के आस पास खड़े भक्तों ने इस उत्सव का अत्यन्त उत्साह के साथ आनन्द लिया। इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद के निजी शिष्य परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज के साथ साथ मन्दिर के सह अध्यक्ष श्रीमन वंशीधर प्रभुजी एवं सह अध्यक्ष श्रीमन वेदान्त चैतन्य प्रभुजी के साथ दिल्ली, नोएडा एवं एन सी आर के लगभग 1500 भक्त इस उत्सव में सम्मिलित हुए तथा भगवान् श्री श्री राधा गोविन्द देव का आशीर्वाद ग्रहण किया।उत्सव के अन्त मे सभी भक्तों ने भगवान को अर्पित विभिन्न व्यंजनों के साथ सुस्वाद डिनर प्रसाद का आस्वादन किया। कुल मिलाकर यह उत्सव अत्यन्त उल्लास एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *