• Fri. Apr 18th, 2025

बॉलीवुड अभिनेता ने पुराने शूटिंग स्थल पर बंगला खरीदा, अब 250 करोड़ फीस लेते हैं

इस एक्टर ने एक फिल्म के गाने की शूटिंग करते वक्त एक घर को खरीदने की बात कही थी. बाद में उसने वही घर खरीदा और आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार बन गया है

शाहरुख खान, ‘यस बॉस’ का गाना और ‘मन्नत’ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अहमद खान ने 1997 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘यस बॉस’ के गाने ‘बस इतना सा ख्वाब है’ की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया। इस गाने की शूटिंग मुंबई में हुई थी, और यह केवल एक गीत नहीं था, बल्कि एक महत्वाकांक्षी युवा के सपनों की कहानी भी बयां करता था।

अहमद खान ने बताया, “जब हम ‘बस इतना सा ख्वाब है’ गाने की शूटिंग कर रहे थे, तब यह गाना मेरे, शाहरुख खान, संगीतकार जतिन-ललित (जतिन पंडित और ललित पंडित), और पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखता था। जावेद अख्तर साहब ने यह गाना एक ऐसे युवा के दृष्टिकोण से लिखा था, जो जीवन में बहुत कुछ हासिल करना चाहता है, लेकिन फिर भी उसके ख्वाब सादगी भरे हैं। इसीलिए, मैंने इसे इस तरह फिल्माने की योजना बनाई कि यह एक आम मुंबईकर की कहानी लगे, जो बड़े सपने देखता है। हमने गाने में बच्चों के साथ-साथ कई कार्टून कैरेक्टर्स को भी शामिल किया, ताकि यह और भी आकर्षक लगे।”

गाने की शूटिंग और ‘मन्नत’ से कनेक्शन

गाने की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी, जिसे अहमद खान ने साझा किया। उन्होंने कहा, “हम बैंडस्टैंड में शूटिंग कर रहे थे और उस समय ‘मन्नत’ (आज शाहरुख खान का बंगला) के बाहर खड़े थे। लेकिन तब वह जगह ‘मन्नत’ नहीं थी। मुझे याद है कि शाहरुख को एक पारसी व्यक्ति की कार के ऊपर खड़ा कर दिया गया था, ताकि सीन अच्छे से शूट हो सके। हालांकि, कुछ गड़बड़ हो गई और सिक्योरिटी गार्ड ने हमें वहां से हट जाने को कहा।”

अहमद खान ने आगे बताया, “इसी दौरान शाहरुख ने मुझसे मजाक में कहा, ‘शॉट लेना है तो खरीद लूं क्या?’ इस पर मैंने हंसते हुए कहा, ‘हां खरीद लो, फिर यहां आराम से शूट करेंगे।’ यह मजाक का एक हिस्सा था, लेकिन आज जब मैं उस घटना को याद करता हूं, तो यह वाकई दिलचस्प लगता है कि जिस जगह से हमें हटाया गया था, वही जगह बाद में शाहरुख का सपना बन गई और उन्होंने उसे खरीद भी लिया।”

शाहरुख खान की जबरदस्त सफलता

शाहरुख खान, जो कभी फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया कि वह आज 250 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं। ‘मन्नत’ भी उनके सफर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को दर्शाता है।

शाहरुख की यह कहानी साबित करती है कि बड़े सपने देखने वालों के लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *