मुंबई: गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक सभी न्यायिक कार्यवाहियां रोक दी गईं। जजों के निर्देश पर कोर्ट रूम खाली कराए गए। बाद में जानकारी सामने आई कि ईमेल के जरिए बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे परिसर को एहतियातन खाली करा लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
मुंबई पुलिस के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट के अलावा बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धमकी कई अदालतों और बैंकों को एक साथ ईमेल के जरिए भेजी गई थी। घटना के समय हाईकोर्ट में कामकाज शुरू हो चुका था, तभी जजों ने तुरंत कोर्ट रूम खाली करने के निर्देश दिए।
बम की धमकी मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया। इसके साथ ही बांद्रा, अंधेरी और दक्षिण मुंबई के एस्प्लेनेड-किला कोर्ट में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर तैनात कर हर कोने की गहन जांच की गई।
पुलिस जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि ईमेल के जरिए दी गई बम धमकी झूठी पाई गई है। हालांकि, मुंबई पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है। मुंबई के अलावा नागपुर कोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिलने की जानकारी सामने आई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। 12 और 19 सितंबर को भी ऐसी ही धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की थी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।