• Tue. Jan 21st, 2025

नोएडा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हाईटेक बीएमटी वार्ड का उद्घाटन किया, दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा

Report By : Ankit Srivastav
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का नोएडा दौरा: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नोएडा का दौरा किया और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने चाइल्ड पीजीआई में बोनमेरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट का उद्घाटन किया और अस्पताल अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इसके बाद वे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डीएनबी छात्र-छात्राओं के लिए एकेडमिक जोन और नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए एसएनसीयू का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा भी उपस्थित रहे

बीएमटी यूनिट की विशेषताएं

सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से आठ बेड की बोनमेरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट बनाई गई है। इस यूनिट में बीएमटी के इलाज के लिए तीन डॉक्टर और 30 नर्सों का स्टाफ नियुक्त किया गया है। इस सुविधा से बच्चों में होने वाले कैंसर के इलाज में मदद मिलेगी। इसके अलावा, जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए 12 बेड वाली आईसीयू सुविधा भी शुरू की गई है, जिसकी लागत करीब 10 लाख रुपये आई है। इसके साथ ही, डीएनबी कोर्स के तीन सीटों पर इस साल से पढ़ाई शुरू होगी, जिसे ध्यान में रखते हुए एकेडमिक जोन भी स्थापित किया गया है।

उपमुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस यूनिट को प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब बच्चों को इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।

राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए पाठक ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर आत्मविश्वास जताया और कहा कि यह सीट निश्चित रूप से भाजपा की झोली में आएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिसे वे करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र मानते हैं

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *