बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3588 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार बीएसएफ में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर तय तिथियों में फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिसपर क्लिक करके सीधे फॉर्म भरा जा सकता है।
10th- ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाईबीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से पदानुसार 10वीं/ 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएसएफ की ओर से निर्धारित शारीरिक पात्रता भी अभ्यर्थियों को पूरी करनी होगी।