• Tue. Jan 21st, 2025

बसपा के कद्दावर नेता गुड्डू जमाली ने सपा का दामन थामा,सैकड़ों कार्यकर्ता भी हुए पार्टी में शामिल

Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव संपन्न होने के बाद में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज बुधवार को सपा कार्यलय पर आजमगढ़ के कद्दावर नेता गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। गुड्डू जमाली के अलावा बसपा के तमाम नेता जिसमें अबरार अहमद,महफूज,सुहेल बाग, फैजान अहमद,अनवर अहमद सुलेमान अंसारी,समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज सपा का दामन थाम लिया है ।

इससे पहले भी गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े हुए थे लेकिन बीच में समाजवादी छोड़कर गुड्डू जमाली बसपा के साथ हो गए थे एक बार फिर गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी के साथ आ गए हैं

सामाजवादी पार्टी राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

अखिलेश यादव ने गुडू जमाली के साथ आये सभी नेताओं का किया स्वागत करते हुए कहा जिस तरीक़े से कभी समुद्र मंथन हुआ था अब सविंधान मंथन होगा, एक तरफ संविधान के रक्षक होंगे, दूसरी तरफ संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग है हमारा PDA परिवार बढ़ता जा रहा है, हम जितना परिवार बढ़ा लेंगे हम उतना ही बढ़ते जाएंगे।

गुड्डू जमाली को मैंने बुलाने का काम किया है आपको यहां घर जैसा माहौल मिलेगा सपा के बागी विधायकों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा बागी विधायकों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी आगे अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी और आरएसएस की सूचना वे लोग हमको देते थे मुझे दुख है अब कौन सूचना देगा कुछ लोग जान बचाने के लिए कुछ लालच में गए है जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता।

शिवपाल यादव का बयान

शिवपाल यादव ने गुड्डू जमाली के साथ आये सभी बसपा के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा गुड्डू जमाली के साथ आये तमाम साथियों का समाजवादी पार्टी में सम्मान रहेगा

भारती जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है, PDA के लोग इन लोगों को सबक सिखाएंगे भारतीय जनता पार्टी जितनी बेईमान सरकार मैने आज तक नहीं देखा ये लोग राम की कसम खाते है और राम के नाम पर झूठ बोलते है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *