Report By : ICN Network
नई संसद में कल यानी बुधवार से बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। जिसके बाद आज यानी गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए एक Teal Blue कलर की कांथा स्टिच साड़ी चुनी। उन्होंने सारी के साथ मैचिंग बॉर्डर वाला बीज कलर का ब्लाउज़ पहना है। कांथा स्टिच बंगाल का लोकप्रिय हस्तकला है।
साड़ी के कलेक्शन के लिए जानी जाती है सीतारमण
आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने नॉलेज और बेहतरीन काम के अलावा अपनी साड़ी कलेक्शन के लिए भी जानी जाती हैं। इसी के चलते इस साल सीताराम ने बजट पेश करने के लिए एक Teal Blue कलर की कांथा स्टिच साड़ी चुनी। उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग बॉर्डर वाला बीज कलर का ब्लाउज़ पहना है।
बता दें इस साड़ी की खूबसूरती ये है कि इसका आकार केवल एक सतह पर धागों को फंसाकर बनाया जाता है, इसलिए कपड़े का उल्टा भाग सीधी, चलने वाली सिलाई का एक साधारण कांथा बना रहता है, जबकि सामने का भाग एक जटिल geometric पैटर्न होता है।