• Wed. Jan 28th, 2026

Budget 2024 : PM मोदी की इन 3 योजनाओं से समाज में आई नई क्रांति

ByIcndesk

Feb 1, 2024
Report By : ICN Network

नई संसद में आज गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण देना शुरू कर दिया है। भाषण के दौरान सीतारमण ने बताया कि सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा देश के गरीबों को हुआ है। उन्होंने पीएम जनधन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम किसान सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय सरकार की योजनाओं सीधे आम लोगों तक पहुंच रही हैं। तो चलिए अब जाने उन तीन योजना के बारे में जिनका जिक्र निर्मला सीतारमण ने किया…

प्रधानमंत्री जन धन योजना
निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना का मकसद कमज़ोर वर्ग और कम आय वाले लोगों को वित्तीय सेवाएं मुहैया कराना है। इन सेवाओं में बचत बैंक खाता, लोन, बीमा, और पेंशन शामिल हैं। इस योजना के तहत खाताधारकों को 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ़्ट सुविधा मिलती है। खाता खुलते ही 2,000 रुपये की ड्राफ़्ट सुविधा भी मिलती है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
आपको बता दें PMGKAY कोविड-19 महामारी के दौरान मार्च 2020 में शुरू हुई थी। इसका मकसद, गरीबों और ज़रूरतमंदों को होने वाली दिक्कतों को दूर करना था। इस योजना के तहत नियमित तौर पर मासिक अनाज वितरित किया जाता है। यहीं नहीं हर व्यक्ति को हर महीने 5 किलोग्राम का अनाज मिलता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है। यह राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसान के अकाउंट में 2,000 रुपये आते हैं। 15 नवंबर, 2023 को सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के अकाउंट में 15वीं किस्त जारी की थी।

By Icndesk