Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर गुरुवार सुबह करीब 6 बजे ईडी ने छापेमारी की है। विधायक के जाजमऊ और बेकनगंज स्थित घर में छापेमारी की गई है। ईडी की करीब आधा दर्जन से अधिक टीमों ने एक साथ छापेमारी की है। टीम के अर्धसैनिक बल भी मौजूद है। परिवार के ज्यादातर लोग इरफान सोलंकी से मिलने महाराजगंज जेल गए हुए हैं।
इरफान सोलंकी के आवास पर छापेमारी के साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी के घर भी छापेमारी की गई है। कानपुर में बताया जा रहा है कि आज टीम में छापेमारी कर रही हैं। सपा नेत्री नूरी शौकत और उनके पिता शौकत अली जो कि बिल्डर का काम करते थे और इरफान के पार्टनर थे। उनके घर मछली वाला हाता ग्वालटोली के अंतर्गत ED की टीम पहुंची। बिल्डर आदिवासी चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत छापेमारी जारी है। हाजी बस्सी बिल्डर इरफान सोलंकी की पत्नी के साथ पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी के काम में शामिल थी ऐसा पुलिस जांच में सामने आया था। आदिवासी 3 जून हिंसा मामले में फंडिंग किए जाने का भी आरोपी है। सुबह 6 बजे से वहां भी छापेमारी जारी है।