• Sun. Jul 20th, 2025

प्राधिकरण के निर्देशों के बावजूद बिल्डर कर रहा हैंडोवर से इंकार

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा। वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ों परिवार उस वक्त परेशान हो उठे जब प्राधिकरण के स्पष्ट आदेश के बावजूद बिल्डर ने सोसाइटी का हैंडोवर देने से इनकार कर दिया। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 4 जुलाई 2025 को बिल्डर को हैंडोवर देने का निर्देश दिया था, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (AOA) के अध्यक्ष अनुराग खरे ने बताया कि सोसाइटी में लगभग 714 परिवार रहते हैं और सभी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। उनका आरोप है कि बिल्डर न तो सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रहा है, न ही साफ-सफाई जैसी बुनियादी चीजों का ख्याल रखा जा रहा है। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि निवासी खुद के खर्च पर टावर के गेट और पार्क जैसी सुविधाएं विकसित करने को मजबूर हैं।

AOA का कहना है कि जब भी वह हैंडोवर लेने जाते हैं, बिल्डर प्रबंधन कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें लौटा देता है। इस उपेक्षा और असहयोग से तंग आकर कई निवासियों ने हाई कोर्ट का रुख भी किया है।

लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्राधिकरण के आदेशों को नजरअंदाज कर रहा है और मेंटेनेंस चार्ज लेने के बावजूद सोसाइटी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। अब अधिकांश निवासियों ने बिल्डर को मेंटेनेंस चार्ज देना भी बंद कर दिया है।

वहीं, प्राधिकरण द्वारा AOA को हैंडोवर देने का आदेश मिलने के बाद निवासियों में उम्मीद जगी है कि अब सोसाइटी की स्थिति सुधरेगी और वे बेहतर माहौल में अपने परिवारों के साथ रह सकेंगे।

प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि सीईओ के निर्देश पर बिल्डर को नोटिस जारी किया गया है और आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, बिल्डर की एस्टेट मैनेजर ज्योति से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं मिला।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *