एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह और संपदा अधिकारी डॉ. अनुपमा मलिक के निर्देश पर टीम ने सोमवार को अवैध दुकानों को तोड़ा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट रविंद्र मलिक, एसडीओ सर्वे ज्ञानचंद्र, जेई विकास, सुदीप और अमन कुमार पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे। टीम की कार्रवाई का पहले कुछ मार्बल दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन पुलिस बल साथ होने के चलते वह शांत हो गए। इस दौरान करीब 62 दुकानों को तोड़ा गया। यह कार्रवाई जमीन खाली कराने को लेकर की गई है। इसके बदले व्यापारियों को पास में ही दूसरी जमीन दी जा रही है।
एसडीओ सर्वे ज्ञान चंद्र ने बताया कि सेक्टर-33 में ही दुकानदारों को दूसरी जगह दी जा रही है। मार्बल मार्केट को यहां शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि जमीन को विकसित किया जा रहा है। दुकानदारों को सीवर, बिजली, पानी समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। मार्बल व्यापारी कुंवर पाल चौहान ने बताया कि करीब 20 सालों से लोग व्यापार कर रहे हैं। एक दम से ऐसे हटाना ठीक नहीं है। जो जमीन प्रशासन की ओर से दी जा रही है, वहां पर अभी दुकान के योग्य अभी नहीं है। सीवर-पानी समेत अन्य सुविधाएं नहीं है।
मेट्रो डिपो बनाया जाना है
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में सेक्टर-33 में मेट्रो का डिपो बनाया जाना है। इसके लिए जमीन एचएसवीपी को जीएमआरएल को देनी है। ऐसे में सेक्टर-33 में तय जगह से मार्बल मार्केट को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड डिपो के लिए डीपीआर तैयार कर रहा है। जल्द ही इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाना है। ऐसे में एचएसवीपी जमीन पर कोर्ट समेत अन्य कार्रवाई कार्रवाई पूरा कर जमीन जीएमआरएल को सौंपना चाहता है।

