• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: नरेंद्र उर्फ टीलू और रवि की अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

ByAnkshree

Dec 15, 2025
गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब दो कुख्यात बदमाशों, नरेंद्र उर्फ टीलू और रवि बदमाश, द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई दुकानों पर बुलडोजर चला है। इन दोनों बदमाशों के खिलाफ गुरुग्राम में कई मामले दर्ज हैं और ये कई बार गिरफ्तार भी हो चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र उर्फ टीलू और रवि बदमाश ने बादशाहपुर थाना क्षेत्र में भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था और वहां दुकानें बना ली। इन दुकानों का संचालन ये बदमाश अवैध तरीके से कर रहे थे। पुलिस को इन गतिविधियों की भनक लगने के बाद, उन्होंने इस मामले में संज्ञान लिया और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया।

नरेंद्र उर्फ टीलू और रवि बदमाश, गुरुग्राम में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों के खिलाफ गुरुग्राम में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा इन्हें कई बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद ये अपनी आपराधिक गतिविधियों में फिर से लिप्त हो जाते थे।

पुलिस का यह कदम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अपराधियों को सबक सिखाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्रवाई से न केवल भूमि को मुक्त कराया जाएगा, बल्कि यह भी संदेश जाएगा कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )