रक्षा बंधन पर भीड़ वाले रूटों पर रोडवेज ने बसों के फेरे बढ़ाने की तैयारी की कर रहा है। छुट्टी पर गए चालकों और परिचालकों को बुलाया जा रहा है। हालांकि अभी महिलाओं के लिए फ्री यात्रा के लिए आदेश नहीं आया है। ग्रेटर नोएडा डिपो से 117 बसों का 18 रूटों पर संचालन होता है। इन पर यात्रियों की संख्या त्योहार पर बढ़ जाती है। डिपो के एआरएम अनिल कुमार शर्मा का कहना है कि रक्षा बंधन पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए फेरे बढ़ाए जाएंगे। चालक और परिचालकों को छुट्टी से वापस बुलाया जा रहा है।