राजधानी दिल्ली में सोने के दाम में एक दिन में करीब चार हजार रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 22 कैरेट सोना, जो शुक्रवार तक एक तोला 1 लाख 22 हजार रुपये में बिक रहा था, शनिवार को घटकर 1 लाख 18 हजार रुपये पर पहुंच गया है। दिवाली के दौरान लगातार बढ़ते दामों से निराश ग्राहकों के लिए यह खबर राहत लेकर आई है।
सोने के दाम गिरते ही बाजारों में खरीदारी का माहौल बन गया है। करोल बाग, चांदनी चौक, लाजपत नगर और द्वारका जैसे इलाकों में स्थित ज्वेलरी शोरूम पर शनिवार को ग्राहकों की भीड़ नजर आई। व्यापारियों के अनुसार, गिरावट के बाद पिछले दो दिनों में सोने की बिक्री में करीब 20 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा दर्ज किया गया है।
करोल बाग के कारोबारी का कहना है कि दिवाली के दौरान सोने के दाम लगातार बढ़ रहे थे, इसलिए लोगों ने चांदी की खरीदारी पर जोर दिया था। अब जब कीमतें घटी हैं, तो ग्राहक सोना खरीदने के लिए लौट रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अगर दरें और कम हुईं, तो बिक्री में और उछाल देखने को मिलेगा। कई ग्राहकों ने बताया कि धनतेरस के दिन वे ऊंचे दामों के कारण सोना नहीं खरीद पाए थे, लेकिन अब कीमतों में आई गिरावट से फिर उम्मीद जगी है।
वहीं, कुछ लोग यह सोचकर जल्दी खरीदारी कर रहे हैं कि कहीं दरें दोबारा न बढ़ जाएं। सोने की इस गिरावट ने न सिर्फ बाजारों में रौनक लौटाई है, बल्कि त्योहार के बाद मंद पड़े कारोबार को भी नई गति दी है। व्यापारियों को उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक बिक्री में और तेजी देखने को मिलेगी