ऑफिस व कॉलेज जाने वालों को हो दिक्कत ग्रेटर नोेएडा के पैरामाउंट निवासी निशा ने बताया कि सुबह और शाम के समय परी चौक पर जाम के चलते कैब या बाइक राइड बुक करने में काफी दिक्कतें होती हैं। बुकिंग करने के बाद हर बार बुकिंग कैंसिल हो जाती है। समय पर ऑफिस पहुंचना मुश्किल रहता है।
नोएडा: जाम की स्थिति होने पर कैब और रैपिडो चालक ट्रिप लेने से इन्कार कर देते हैं
ऑफिस व कॉलेज जाने वालों को हो दिक्कत ग्रेटर नोेएडा के पैरामाउंट निवासी निशा ने बताया कि सुबह और शाम के समय परी चौक पर जाम के चलते कैब या बाइक राइड बुक करने में काफी दिक्कतें होती हैं। बुकिंग करने के बाद हर बार बुकिंग कैंसिल हो जाती है। समय पर ऑफिस पहुंचना मुश्किल रहता है।

