आरोपी कैब चालक की पहचान रोहतक के बहनी महाराजपुर निवासी पंकज (22) के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि मामले में शिकायतकर्ता युवती के साथ फोन पर बात करने व गाने की आवाज कम करने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके चलते उसने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद की थी। 15 दिसंबर की शाम को सेक्टर-50 थाने में एक युवती ने शिकायत दी थी कि वह शाम करीब 6 बजे अपने कार्यालय से घर जाने के लिए कैब बुक की थी। यात्रा के दौरान कैब चालक द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, अशोभनीय व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उसे कैब से उतरने के लिए कहा। चालक के व्यवहार से भयभीत होकर युवती ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस सहायता प्राप्त की।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 दिसंबर को ही सेक्टर-50 थाने में धारा 77 व 79 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कैब चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद कैब चालक पंकज को गिरफ्तार कर लिया था और नियमानुसार कार्रवाई की गई थी। वायरल वीडियो छह दिन पुराना है।

