• Wed. Mar 26th, 2025

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को महाकुंभ हादसे पर जवाब देने की चुनौती दी

Report By : ICN Network
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चुनौती दी है। यह विवाद महाकुंभ हादसे में हताहतों की संख्या को लेकर सामने आया है। राजभर ने इस मुद्दे पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर सवाल उठाए और कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सही जानकारी नहीं दे पा रही है, तो सपा प्रमुख को भी स्पष्ट करना चाहिए कि वह किस आधार पर आरोप लगा रहे हैं।

महाकुंभ हादसे को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। अखिलेश यादव ने हाल ही में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि महाकुंभ के दौरान हुई घटना में हताहतों की संख्या को छुपाया जा रहा है। इस बयान के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि सपा प्रमुख के पास कोई ठोस जानकारी है तो उसे सार्वजनिक करें। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहा है और बिना प्रमाण के बयानबाजी कर रहा है

राजभर ने आगे कहा कि योगी सरकार किसी भी तरह की अनियमितता की जांच के लिए तैयार है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें जनता के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पारदर्शिता बनाए रखना है और महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में हुई किसी भी घटना की सटीक जानकारी देने के लिए प्रशासन तत्पर है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि विपक्ष को कोई संदेह है, तो वे सबूतों के साथ अपनी बात रखें न कि केवल बयानबाजी करें

इस मामले को लेकर भाजपा और सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। अखिलेश यादव सरकार पर हमलावर हैं और लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा प्रशासन महत्वपूर्ण मुद्दों पर पर्दा डाल रही है। वहीं, भाजपा और उसके सहयोगी दलों का कहना है कि विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह के बयान दे रहा है

महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए प्रशासन ने कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। हालांकि, विपक्ष सरकार की तैयारियों पर लगातार सवाल उठा रहा है। अब देखना यह होगा कि इस विवाद में आगे क्या नया मोड़ आता है और सरकार इस पर क्या आधिकारिक बयान जारी करती है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *