• Sun. Jan 11th, 2026

गुरुग्राम: कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कार्याें का किया शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को नगर निगम गुरुग्राम की ओर से मालिबू टाउन क्षेत्र में कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास किए गए कार्यों में अंडरग्राउंड वाटर टैंक का निर्माण, स्टारवुड एवं जीएस ब्लॉक, मालिबू टाउन वार्ड-11 में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य और सेंट्रल पार्क और स्टारवुड पार्क का विकास एवं सौंदर्यीकरण शामिल है।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में प्रस्तावित सभी विकास कार्यों को चरणबद्ध और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नागरिकों द्वारा बताए गए सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने मालिबू टाउन को गुरुग्राम का सबसे हरियाली वाला सेक्टर बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी की अपील करते हुए बताया कि गुरुग्राम में पॉलिथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 90 प्रतिशत सीवर लाइनों के चोक होने का प्रमुख कारण पॉलिथीन है, जो प्रदूषण के साथ-साथ गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा करता है। इस मौके पर एसडीएम संजीव सिंगला, वार्ड नंबर-11 के पार्षद कुलदीप यादव, फेडरेशन आरडब्ल्यूए के चेयरमैन विजयनाथ, सेक्टर-47 के प्रेसिडेंट वीरेंद्र त्यागी, स्टारवुड मालिबू टाउन के प्रेसिडेंट डीवी मिश्रा, मनीता जैन और मधु उपस्थित रहीं।

गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में टेका मत्था
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सेक्टर-22 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के 359वें पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर मत्था टेका और प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह का जीवन साहस, त्याग और मानवता की रक्षा के लिए समर्पित रहा है। कार्यक्रम में सेक्टर-22 के प्रेसिडेंट हरविंदर सिंह नंदा, वाइस प्रेसिडेंट तरनदीप सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी गुरमीत सिंह तथा सेक्रेटरी एनएस काबा उपस्थित रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *