• Fri. Jul 25th, 2025

ग़ाज़ियाबाद: डिलीवरी बॉय बनकर आए और दिनदहाड़े कर गए ज्वेलरी शॉप में कांड

Report By : Amit Rana( Bureau Chief, Ghaziabad)

गाजियाबाद के बृज विहार में मानसी ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई. दो बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लूट लिए. CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

वो एक-एक कर बैग में गहने रख रहे थे, उन्हें रोकने की कोशिश की तो टीशर्ट ऊपर कर पैंट में खोंसी हुई बंदूकें दिखाने लगे. गालियां देने लगे. धमकाने लगे…यह बताते-बताते दुकान का कर्मचारी कांपने लगा. उसकी आंखों में दहशत थी. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बृज विहार स्थित मानसी ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना से लोगों में दहशत कायम हो गया है. गुरुवार को हथियारों से लैश दो बदमाशों ने दुकान में लूट को अंजाम दिया. दोनों बदमाश सोने और चांदी के लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

यह घटना करीब 3:30 बजे हुई, जब दुकान मालिक टॉयलेट के लिए बाहर गए हुए थे. अंदर उनके बेटे शुभम वर्मा और एक नौकर मौजूद थे. तभी दो बदमाश दुकान में आए. दोनों ने जो टीशर्ट पहन रखी थी, उसपर स्विग्गी और ब्लिंकिट लिखा हुआ था. दोनों बदमाशों ने पहले नौकर को धक्का दिया, फिर पिस्तौल दिखाकर सभी को डराया और गहनों को बैग में भरने लगे. बदमाश करीब 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20,000 रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की घटना

वारदात ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों लुटेरे तेजी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं. वीडियो में दोनों बदमाश गहने बैग में रखते हुए नजर आते हैं. वहीं, एक बदमाश गाली देता नजर आता है. घटना की सूचना मिलते ही लिंक रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *