• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: मेट्रो स्टेशन पर महिला के बैग से कारतूस मिला, गिरफ्तार

Crime : इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान महिला के बैग से 9 एमएम का कारतूस मिला। बुधवार शाम को सीआईएसएफ ने महिला को पकड़ लिया। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। बाद में थाने से जमानत दे दी गई। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के कबीरनगर निवासी आलिया नूर सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में काम करती है। वह रोजाना कैब से ऑफिस आती है और मेट्रो से घर वापस जाती है। बुधवार शाम इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन से घर जा रही थी। जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर बैग को स्कैन किया गया तो बैग में एक 9 एमएम का कारतूस मिला।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )