अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी के खिलाफ सुलतानपुर की MP-MLA कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई। कोर्ट में वकीलों की हड़ताल है। जज भी छुट्टी पर थे। अब मामले में 26 जून को सुनवाई होगी। चार महीने पहले मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। पेशी के दौरान राहुल ने 25-25 हजार के दो बॉन्ड भरे थे। 2 लोगों ने उनकी जमानत ली थी।
राहुल के खिलाफ यह मामला 5 साल पहले कर्नाटक में अमित शाह के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है। राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपी है। इसके बाद सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्र ने 4 अगस्त, 2018 को राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।
मंगलवार को सुबह कोर्ट में राहुल के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के अवकाश के चलते सुनवाई टल गई है। अब 26 जून को सुनवाई होगी। वादी के अधिवक्ता ने बताया कि दरअसल आज अधिवक्ताओं की हड़ताल है। जज के अवकाश के कारण मानहानि मामले सुनवाई टल गई। अब इस मामले में कोर्ट ने 26 जून को सुनवाई की तिथि नीयत की है।