नोएडा में जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह का मामलाNoida News: नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन कर महिला से निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चेन्नई (तमिलनाडु) से महिला को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपी युवक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता मूलरूप से गढ़ी चौखंडी की रहने वाली है और 6 वर्षीय बच्चे की मां है। आरोप है कि आरोपी राजा मियां उर्फ एहसान ने महिला को प्रेमजाल में फंसाया और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया। इसके बाद महिला का नाम बदलकर खुशबू खातून रखा गया। पीड़िता की मां ने बेटी की बरामदगी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए।
कोर्ट के निर्देश के बाद थाना फेज-3 पुलिस की टीम ने चेन्नई से महिला को बरामद किया। पुलिस ने आरोपी एहसान के साथ-साथ उसके पिता और मां को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने महिला को बंधक बनाकर रखा हुआ था।
इसमें दिलचस्प बात यह है कि पीड़िता प्रिया शर्मा उर्फ खुशबू खातून का अपने पति शिवम शर्मा से अभी तक तलाक नहीं हुआ था। बावजूद इसके आरोपी ने निकाह कर लिया और महिला की पहचान बदलने की कोशिश की।
आपको बता दें कि 8 सितंबर को पुलिस ने महिला को हाईकोर्ट में पेश किया, जहां से आगे की कार्यवाही की जा रही है। नोएडा सेंट्रल डीसीपी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अदालत के आदेशों का पालन करते हुए महिला को सुरक्षित छुड़ाया गया है और आरोपियों को जेल भेजा गया है।