• Sun. Jul 7th, 2024

UP-नोएडा में फिर लिफ़्ट गिरने का मामला सामने आया , फंसे हुए लोगों को किया रेस्क्यू ,आठ लोग घायल,अस्पताल में भर्ती

UP-राजधानी दिल्ली से सेट नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट टूटकर नीचे गिरने का मामला सामने आया है जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह फंस गए थे जिन्हें घण्टो बाद रेसकुए कर बाहर निकाला वहीं चश्मदीद का कहना है कि एम्बुलेंस देर से आने की वजह से एम्बुलेंस में फॅसे लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो यह घटना नोएडा के सेक्टर -125 स्थित केरिवर साइड टावर की शाम करीब साढ़े पांच बचे की है। जहां अचानक से लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है आलाधिकारियों का कहना है की जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के अफसरों ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।नोएडा थाना 126 क्षेत्र के सेक्टर 125 स्थित केरिवर साइड टावर की आज शाम करीब 5:30 बजे अचानक लिफ्ट टूटकर गिरने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली आनन फानन में पहुंची पुलिस ने वहां काम कर रहे लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिफ्ट में फंसे सभी को बाहर निकाला। और पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक हम अपको बता दें कि शुक्रवार की शाम सेक्टर-125 केरिवर साइड टावर के 8वें फ्लोर पर एरा स्मिथ नाम को कंपनी के 9 कर्मचारी उतरते समय लिफ्ट नीचे उतर रहे थे, उसी दौरान लिफ्ट टूटकर गिर गई। इस हादसे की जानकारी होते ही पूरे कांपलेक्स में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायल 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों में यशु शर्मा, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक पंडित, रजत शर्मा, सागर, शुभम भारद्वाज, अभिजीत, सौरभ और पीयूष कुमार शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर दो को लिया हिरासत में आगे की कार्यवाही में जुटीनोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि जिस जगह ये हादसा हुआ है ये सेक्टर 125 स्थित आईटी कंपनी एरा स्मिथ जिसके 8वें फ्लोर से 9 कर्मचारी आ रहे थे तभी अचानक से लिफ्ट का तार टूटा और नीचे आ गिरी जिसमे 9 लोग घायल हुए अस्पताल में भर्ती कराया जहां 9 को छुट्टी मिल गई जबकि 7 का इलाज जारी है। वहां मेंटेनेंस देखने वाले के खिलाफ मामले दर्ज करके दो को हिरासत में लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। कुछ महीना पहले लिफ्ट हादसे में एक महिला की गई थी जानआपको बता दें कि बीते 3 अगस्त 2023 को नोएडा सेक्टर-137 में स्थित पारस टीएरा हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से एक 70 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गई थी। जिसका जिम्मेदार सोसाइटी में मेंटेनेंस वाली टीम को ठहराया था। इसके अलावा नोएडा ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में कहीं ना कहीं हर तीसरे दिन लिफ्ट फसने और खराब होने से उसमें लोगों की फंसने की खबर आना एक आम बात हो गई है उसके बावजूद भी इससे कोई सबक नहीं लिया जा रहा है।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *