सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की जमीन पर कब्जे का किया था प्रयास कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित मैरी एंड मैरीमैन की 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास में कानपुर प्रेसक्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह की करोड़ों की संपत्ति चिन्हित की गई है। पुलिस ने अवनीश दीक्षित और हरेंद्र मसीह की संपत्तियों का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है। फिलहाल, इन दोनों की संपत्तियों को जब्त करने के लिए जिलाधिकारी को फाइल भेज दी गई है। जिलाधिकारी की संस्तुति मिलने के बाद पुलिस दोनों अपराधियों की अर्जित संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू करेगी 28 जुलाई 2024 को सिविल लाइंस स्थित करोड़ों की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी, जिसमें अवनीश दीक्षित और हरेंद्र मसीह सहित 13 नामजद और 33 अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके अलावा, एक दूसरी एफआईआर सैमुअल गुरुदेव सिंह द्वारा 37 आरोपियों के खिलाफ डकैती और अन्य धाराओं में दर्ज की गई थी, जिसमें 25 अज्ञात लोग भी शामिल थे
इस मामले में कानपुर पुलिस ने पहली बार अवनीश दीक्षित के नेतृत्व में एक इंटर रेंजर गैंग का पंजीकरण किया। गैंग के अन्य सदस्य शातिर अपराधी थे, जिनमें हरेंद्र मसीह, राहुल वर्मा, विसेंट विक्रम उर्फ विक्की चार्ल्स, संदप शुक्ला, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, नौरिस एरियल, अर्पण एरियल, अली अब्बास, जितेश झा, जितेंद्र शुक्ला, विवेक पांडेय, मनोज यादव, मो वसीम खान और अखलाक अहमद शामिल थे विवेचना के दौरान अवनीश दीक्षित के अन्य साथी जैसे रमन गुप्ता, अमन और नितिन के नाम भी सामने आए हैं। रमन गुप्ता को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (14 ए) के तहत अवनीश दीक्षित और उसके गैंग के शातिरों की चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। अब तक अवनीश दीक्षित की संपत्तियों की कुल कीमत 3.25 करोड़ रुपये और हरेंद्र मसीह की संपत्तियों की कीमत 11.19 करोड़ रुपये आंकी गई है कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में तेजी आई है, और अब दोनों अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने के लिए जिलाधिकारी की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद, अवनीश दीक्षित और हरेंद्र मसीह की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू होगी। साथ ही, अवनीश दीक्षित के गैंग के अन्य शातिर सदस्यों की संपत्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है