उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित 55 इंडस्ट्री के खिलाफ लखनऊ की स्पेशल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस फाइल किया है। इन सभी पर हिंडन नदी में दूषित पानी छोड़ने का आरोप है। कोर्ट ने CRPC-319 के तहत केस दर्ज किया गया ।
यूपी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी संजीव कुमार सिंह ने दायर केस में NGT की स्टेटस रिपोर्ट भी लगाई है। संजीव कुमार सिंह ने बताया, ट्रिब्यूनल के आदेश पर 15 दिसंबर 2023 को 3 उद्योगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की शुरुआत हुई। इसके बाद 6 मई 2024 को 5 स्थानीय निकायों पर मुकदमा दायर किया गया। गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जिले के 55 उद्योगों के खिलाफ 6 अभियोजन दायर किए गए हैं। इसमें नगर निगम, नगर पालिका-पंचायत और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण भी शामिल हैं। आने वाले दिनों में कुछ और इंडस्ट्री पर भी मुकदमे चलाने की तैयारी चल रही है।गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के संबंध में हुई शिकायत पर उन्हें तीन दिसंबर 2024 को लखनऊ की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (वायु और जल प्रदूषण) कोर्ट में तलब किया गया है।