ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में बीटेक छात्र शिवम ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र ने सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया और अंग दान की इच्छा जताई। घटना के बाद छात्रावास में सन्नाटा पसरा है। इससे पहले भी इसी विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने आत्महत्या की थी।
शारदा विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र शिवम की आत्महत्या के मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने शारदा प्रबंधन व कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतक छात्र के पिता कार्तिक डे की शिकायत पर पुलिस ने छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के लिए शिवम के मोबाइल को जब्त किया है। हालांकि लैपटॉप समेत हॉस्टल में रखा बाकी सामान स्वजन को लौटा दिया गया।
ज्ञात हो कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र शिवम डे ने नॉलेज पार्क स्थित एचएमआर हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।