• Fri. Aug 29th, 2025

Anil Ambani के आवास पर CBI का छापा: 3073 करोड़ के कथित लोन घोटाले का मामला

Anil Ambani के आवास पर CBI का छापाAnil Ambani के आवास पर CBI का छापा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज, 23 अगस्त की सुबह, उद्योगपति Anil Ambani के मुंबई के शानदार सीविंड, कफ परेड स्थित आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 3,073 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। सुबह करीब सात बजे, CBI की एक सात-आठ सदस्यीय टीम ने उनके घर पर दस्तक दी और तलाशी शुरू की। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान अनिल अंबानी और उनका परिवार आवास पर मौजूद था।

इंडिया टुडे के पत्रकारों मुनीष सी पांडेय और दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शिकायत के आधार पर CBI ने अनिल अंबानी, उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCOM) और अन्य के खिलाफ दिल्ली में एक नई FIR दर्ज की है। SBI ने अपनी शिकायत में RCOM पर 3,073 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

इससे पहले, SBI ने RCOM और इसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी को ‘फ्रॉड’ घोषित किया था। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 21 जुलाई को संसद में बताया था कि 13 जून 2025 को SBI ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट गाइडलाइंस और अपनी नीतियों के तहत यह कदम उठाया। इसके बाद, 24 जून 2025 को SBI ने RBI को इसकी सूचना दी, और कंपनी ने 1 जुलाई को शेयर बाजार को इस घटनाक्रम से अवगत कराया।

पहले भी, 10 नवंबर 2020 को अनिल अंबानी समेत कई प्रमोटरों को फ्रॉड के रूप में चिह्नित किया गया था। 5 जनवरी 2021 को CBI में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के 6 जनवरी 2021 को यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के कारण यह शिकायत वापस ले ली गई थी।

वित्त राज्य मंत्री के अनुसार, SBI का RCOM पर 2,227.64 करोड़ रुपये की मूल राशि का बकाया है, जिस पर 26 अगस्त 2016 से ब्याज और अन्य खर्च जुड़ रहे हैं। इसके अलावा, 786.52 करोड़ रुपये की गैर-नकद आधारित बैंक गारंटी भी शामिल है। इन दोनों राशियों को मिलाकर अनिल अंबानी की कंपनियों पर SBI का भारी-भरकम बकाया बनता है, जिसके चलते बैंक ने कंपनी और इसके प्रमोटर को फ्रॉड घोषित किया है।

यह मामला अब और गहराता जा रहा है, और CBI की यह ताजा कार्रवाई इस कथित घोटाले की परतें खोलने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *