• Fri. Oct 3rd, 2025

नोएडा: शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की 118वीं जयंती का आयोजन

सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में युवा क्रांति सेना और विद्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की 118वीं जयंती का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सद्गुरु श्री रितेश्वर जी महाराज ने दर्शको को संबोधित करते हुए कहा कि

अकबर और औरंगज़ेब ‘महान’ नहीं थे। महान तो वे हैं जिनके कारण आज हम स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमें वह इतिहास पढ़ाना होगा जो बच्चों को प्रेरणा दे, न कि गुलामी की मानसिकता। एक परिवार की पीढ़ियों को जिस तरह इतिहास की किताबों में बार-बार पढ़ाया जा रहा है, उससे भारत को पुनः मानसिक गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। जब तक हमारे बच्चों के पाठ्यक्रम में शहीद भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आज़ाद, महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह और सनातन धर्म के वीरों की गाथाएँ नहीं जोड़ी जाएँगी, तब तक हमारा भविष्य सशक्त नहीं हो पाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि भगत सिंह मात्र 23 वर्ष की आयु में अपने प्राणों की आहुति देकर अमर हो गए और पूरे राष्ट्र को स्वतंत्रता का मंत्र सिखाया। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शिक्षा-पाठ्यक्रम को वास्तविक नायकों से जोड़ें, ताकि बच्चों के भीतर साहस, देशभक्ति और समाज-निर्माण की भावना जागृत हो।
इस अवसर पर समाज में अपनी प्रतिभा और कार्यों से दूसरों की ज़िंदगी में मुस्कान लाने वाले विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को यूथ आईकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया जिसमें श्रुति अग्रवाल, सीए संतोष केशरी, जतिन जिंदल, रोहित मित्तल, देवेन्द्र गंगल, दीपिका बाली, सोनिया शर्मा, प्रीति बत्रा, कुणाल सहगल, मनीष शर्मा, अंकुर शर्मा, रवि यादव, चैतन्य मेहरोत्रा शामिल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अविनाश सिंह एवं लोकेश चौहान ने की।
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, डॉ. पीयूष अवाना, विपिन मल्हण, ललित ठकराल, ओमवीर यादव, विकी चौधरी, सतपाल यादव, सतनारायण गोयल, अशोक श्रीवास्तव, विभा चुघ, रचना यादव, गौरव मेहरोत्रा, नीरज शर्मा, उमेश बत्रा, रंजन तोमर, गिरीश मिश्र सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *