• Fri. Dec 27th, 2024

कारागार प्रशासन सुधार सेवाओं प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद दिए सर्टिफिकेट, डा एस एन साबत ने दी शुभकामनाएं

Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network

कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, मुख्यालय, लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कारागार डॉ एस एन साबत द्वारा 09 वार्डर संवर्ग (18 वाँ बैच) को डॉ सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में हुए 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त करने पर पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक श्री एस0सी0 शाक्‍य, उपमहानिरीक्षक श्री एस के मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक श्री पीएन पाण्‍डेय एवं कारागार प्रशिक्षण संस्थान के अन्य अधिकारी ,प्रवक्ता गण मौजूद रहे।

पुलिस महानिदेशक कारागार डॉ एस०एन० साबत द्वारा प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के संबंध में फीडबैक के साथ-साथ शुभकामनाएं दी, जलपान के साथ विदाई संपन्न की गयी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *