नोएडा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से निजी वाहनों के कॉमर्शियल उपयोग के खिलाफ बुधवार से विशेष अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए ऐसे करीब 179 वाहनों का चालान किया। यह वाहन चालक अपने वाहन से सवारियों को ढो रहे थे।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह क्रम लगातार जारी रहेगा। शहर में तेजी से निजी वाहनों का कॉमर्शियल उपयोग में इजाफा हो रहा है। इसके पहले भी परिवहन विभाग की ओर से ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया था लेकिन उसका कोई असर देखने को नही मिला।
हालांकि अब ट्रैफिक पुलिस ने इस पर सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने अपने आमतौर पर हुए चालान का क्रम भी जारी रखा और कुल 7207 चालान किए गए। वहीं, 31 वाहनों को जब्त किया गया। सबसे ज्यादा बिना हेलमेट के 3104 चालान किए। इसके अलावा नो पार्किंग के 567 वाहनों पर चालान किए।