• Wed. Mar 26th, 2025

Chandigarh Mayor Election Result : केजरीवाल ने BJP पर आरोप लगाते हुए ‘X’ पर लिखा- ‘ये लोग इतना गिर सकते हैं तो…’

ByIcndesk

Jan 30, 2024
Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिजल्ट को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए एक्स पर लिखा है कि, ”चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।”

बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हालिस की
आपको बता दें कि आज आए चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने जीत हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मात दी। इस चुनाव में आप और कांग्रेस ने गठबंधन किया था। समझौते के तहत आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी खड़ा हुआ। कांग्रेस ने वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पदों के लिए अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे। लेकिन बीजेपी के मेयर उम्मीदवार मनोज सोनकर ने 16 वोट हासिल किए। वहीं सिंह को 12 वोट मिले। 8 वोट अवैध घोषित किए गए।

फिलहाल अवैध घोषित किए गए वोटों को लेकर आप और कांग्रेस ने धांधली का आरोप लगाया हैं। आप की पार्षद का कहना है कि हम हाई कोर्ट जाएंगे। आज बीजेपी ने धोखे से जीत हासिल की है। मेरे हाथ से बैलेट छीन लिया गया। 8 वोट अवैध कैसे हो सकते हैं?

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *