यूपीपीएससी के मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन आने वाले 26 सितंबर से 29 सितम्बर के बीच होगा. ध्यान देना होगा कि प्रदेश से कई अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे होंगे और एक तारीख पर परीक्षा का आयोजन अभ्यर्थियों को एक परीक्षा को छोड़ने को मजबूर कर रही थी. जिसे देखते हुए कई ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने आयोग से तारीखों में बदलाव करने की मांग की. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार 21 जुलाई 2023 को बंद हो जाएगी. आवेदन करने का सही तरीका नीचे देख सकते हैं. UP PCS Main के लिए करें अप्लाई
मेन्स परीक्षा में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर के लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर अपनी डिटेल फीड कर के आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.