गूगल की इस चेतावनी (Gmail users told to change passwords) के पीछे है ShinyHunters नाम का हैकिंग ग्रुप. Pokmon franchise के नाम पर बना ये ग्रुप साल 2020 से AT&T, Microsoft, Santander, जैसी बड़ी कंपनियों को निशाना बना चुका है. अब बारी जीमेल की है
अगर आप एक Gmail अकाउंट होल्डर हैं जो मुमकिन हैं कि आप होंगे ही सही तो ये खबर आपके लिए है. सारे काम छोड़कर आपको अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलने (gmail users told to change passwords) की जरूरत है.
गूगल ने खुद ऐसा करने के लिए कहा है. कहा क्या है बल्कि चेतावनी दी है. गूगल के मुताबिक दुनिया भर के 2.5 बिलियन बोले तो 250 करोड़ जीमेल अकाउंट पर हैकिंग का खतरा मंडराया हुआ है. गूगल ने यूजर्स को पासवर्ड बदलने के साथ ही two-step verification (2SV) को ऑन करने के लिए भी कहा है.