नोएडा। साइबर जालसाजों ने होटल बुकिंग कैंसिल कराने के नाम पर एक शख्स से 91 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त ने लखनऊ में होटल बुकिंग कराई थी और जालसाजों ने ओटीपी ले लिया था। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 27 में रहने वाले राजेंद्र कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि वह 12 अगस्त को लखनऊ गए थे। नोएडा से जाते वक्त उन्होंने एप से ऑनलाइन होटल की बुकिंग की थी। वहां पहुंचने के बाद उन्हें एक नंबर से कॉल आई और पूछा कि कब तक होटल में आएंगे। पीडि़त ने होटल का लोकेशन देखा तो 10 किलोमीटर दूर दिखा रहा था। इस कारण उन्होंने होटल की बुकिंग कैंसिल कर दी।
इसके बाद एक नंबर से इनके पास कॉल आई, कॉलर ने कहा कि होटल बुकिंग कैंसिल कराने के लिए ओटीपी बताना होगा। इसके बाद पैसे वापस मिल जाएंगे। पीड़ित ने जैसे ही ओटीपी साझा किया, साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 50 हजार और 41 हजार में कुल कुल 91 हजार रुपये निकाल लिए। घटना का पता तब चला जब पीड़ित नोएडा लौटकर अपने बैंक खाते की जांच की।
रकम गायब देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।