• Sat. Mar 29th, 2025

श्रम विभाग के पोर्टल से फर्जी आवेदन करा कर एक करोड़ की ठगी,अपर श्रम आयुक्त का ठगों ने बनाया डिजिटल साइन,क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज

Report By : ICN Network
श्रम विभाग के पोर्टल पर सेंधमारी कर करीब 1 करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा की रकम की ठगी का मामला सामने आया है । श्रम विभाग के पोर्टल में सेंधमारी में विभागीय संलिप्तता भी सामने आ सकती है। पोर्टल में लॉगइन के लिए ओटीपी का भी प्रयोग किया गया है। अपर श्रमायुक्त ने साइबर थाने में FIR दर्ज कराई है।दो दिन में ही 250 लोगों से आवेदन करा दिए गए और एक ही दिन में 196 लोगों के खाते में रकम भी ट्रांसफर कर दी गई। इससे आवेदनकर्ताओं की पहचान पर भी सवालिया निशान लग गया है।

शातिर ठगों ने सहारनपुर में तैनात रोहित कुमार की आईडी से बिना मोबाइल नंबर, बिना नवीनीकरण, बिना फैमिली आईडी के 25 और 30 जनवरी को 259 आवेदन कराए। रोहित की आईडी से आवेदन आवंटित नहीं हो सकते थे। शातिरों ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी कानपुर देहात अरविंद की आईडी से आवंटन कर लिया ।

25 जनवरी की और 30 जनवरी की शाम सहारनपुर की आईडी से 259 लोगों का कन्या विवाह योजना में आवेदन कराया गया। 29 जनवरी 2024 को 196 खातों में 1 करोड़ 7 लाख 80 हजार भेजे गए। बाकी आवेदन रकम ट्रांसफर होने के बाद हुए थे। इससे साफ है शातिर दोबारा पोर्टल में सेंधमारी करने का प्लान बनाकर कर रहा था ।अपर श्रम आयुक्त के फर्जी डिजिटल सिग्नेचर भी बनाए गए ।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *