गाजियाबाद के एक अस्पताल के निदेशक ने भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति नहीं कर 35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कोतवाली फेज-1 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सेक्टर-15ए में रहने वाले डॉक्टर आदित्य अरोड़ा ने पुलिस से शिकायत की है कि वह कस्तूरा मेडिकोज लिमिटेड के निदेशक हैं।
उन्होंने हाल ही में गाजियाबाद स्थित एवी अस्पताल का अधिग्रहण किया। वह इस अस्पताल का नवीनीकरण कराना चाह रहे थे। इसके लिए बड़ी मात्रा में भवन निर्माण सामग्री की आवश्यकता थी। उनके सहयोगी दीपक और उत्सव ने उन्हें मैसर्स शुभम सीमेंट एजेंसी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा के बारे में बताया और सप्लायर चंद्र बोस का मोबाइल नंबर दिया। निर्माण सामग्री के शत प्रतिशत अग्रिम भुगतान पर ही सात से 10 दिनों के बीच सामग्री की आपूर्ति करने की बात हुई।
इसके लिए शिकायतकर्ता ने 34,99,251 रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद भी निर्माण सामग्री की आपूर्ति नहीं की गई। अब न तो सामान भेजने की बात कह रहा है न ही पैसे लौटा रहा है।