• Tue. Mar 25th, 2025

Chhaava Box Office Collection Day 35: ‘छावा’ की कमाई का सिलसिला जारी, पांचवें हफ्ते में जोड़े इतने करोड़

Report By : ICN Network

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में सफल रही है और हर हफ्ते नया रिकॉर्ड बना रही है। आइए जानते हैं कि अब तक इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 84.05 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते में 55.95 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35वें दिन ‘छावा’ ने 1.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 572.27 करोड़ रुपये हो गया है। ये आंकड़े साबित करते हैं कि फिल्म की लोकप्रियता अब भी बरकरार है।

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका को बखूबी निभाया है, वहीं रश्मिका मंदाना की मौजूदगी ने फिल्म को और खास बना दिया है। इसके अलावा, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।

जहां ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ इसे कड़ी टक्कर देने में असफल रही है। उम्मीद थी कि यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करेगी, लेकिन ‘छावा’ के आगे इसकी चमक फीकी पड़ गई।

अब ‘छावा’ की नजरें 600 करोड़ क्लब में शामिल होने पर टिकी हैं। यदि यह फिल्म इस आंकड़े को पार कर लेती है, तो यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली दूसरी फिल्म होगी जो 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *