‘तुमको मेरी कसम’ शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा, एशा देओल, मेहरान माजदा, सुशांत सिंह और दुर्गेश कुमार जैसे कई कलाकार हैं, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों पर फिल्म का जादू नहीं चला। पहले दिन ही फिल्म की कमाई लाखों रुपये में सिमट गई थी। फिल्म ने शुक्रवार को महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, शनिवार को दूसरे दिन इसका कलेक्शन उछाल के साथ 24 लाख रुपये रहा। वहीं, अब इसकी कुल कमाई 39 लाख रुपये हो चुकी है। द डिप्लोमैट’ का कलेक्शन
जॉन अब्राहिम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज हुई थी, लेकिन अभिनेता के लिए इस बार की होली फीकी रही, क्योंकि फिल्म उम्मीद के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म में जॉन अब्राहम की अदाकारी को तो समीक्षकों द्वारा सराहा गया, लेकिन अब इसे कमाई के मामले में संघर्ष करना पड़ रहा है। शनिवार को नौंवे दिन फिल्म ने उछाल के साथ 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 22.75 करोड़ रुपये हो चुका है।