• Wed. Apr 16th, 2025

Box Office Report Saturday: ‘छावा’ और ‘द डिप्लोमैट’ को वीकेंड का फायदा, ‘तुमको मेरी कसम’ रही फ्लॉप

Report By : ICN Network

विक्की कौशल की ‘छावा’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं, जबकि शुक्रवार को रिलीज हुई ‘तुमको मेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आई।

‘छावा’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, इसके बावजूद फिल्म की कमाई स्थिर बनी हुई है। वहीं, जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ धीमी गति से आगे बढ़ रही है लेकिन वीकेंड पर इसे कुछ फायदा मिला। दूसरी ओर, ‘तुमको मेरी कसम’ दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही। आइए जानते हैं कि शनिवार को इन फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया।

तुमको मेरी कसम
‘तुमको मेरी कसम’ शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा, एशा देओल, मेहरान माजदा, सुशांत सिंह और दुर्गेश कुमार जैसे कई कलाकार हैं, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों पर फिल्म का जादू नहीं चला। पहले दिन ही फिल्म की कमाई लाखों रुपये में सिमट गई थी। फिल्म ने शुक्रवार को महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, शनिवार को दूसरे दिन इसका कलेक्शन उछाल के साथ 24 लाख रुपये रहा। वहीं, अब इसकी कुल कमाई 39 लाख रुपये हो चुकी है।

द डिप्लोमैट’ का कलेक्शन
जॉन अब्राहिम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज हुई थी, लेकिन अभिनेता के लिए इस बार की होली फीकी रही, क्योंकि फिल्म उम्मीद के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म में जॉन अब्राहम की अदाकारी को तो समीक्षकों द्वारा सराहा गया, लेकिन अब इसे कमाई के मामले में संघर्ष करना पड़ रहा है। शनिवार को नौंवे दिन फिल्म ने उछाल के साथ 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 22.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में एक महीने से ज्यादा का समय बिताने के बावजूद यह फिल्म अभी भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है।

शनिवार को फिल्म के रिलीज का 37वां दिन था और इसने 3.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस उछाल के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 578.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल करता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *