भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा शहर को 3 से 10 लाख जनसंख्या वर्ग वाले शहर की श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर घोषित होने के साथ ही नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड से नवाजे जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राधिकरण की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।नोएडा के सर्वांगीण विकास और स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शनिवार को नोएडा प्राधिकरण का एक प्रतिनिधिमंडल सीईओ लोकेश एम के नेतृत्व में एसीईओ संजय कुमार खत्री व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सुपर स्वच्छ लीग में प्रथम स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि साझा की।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं संदेश दिया कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं सम्मान नोएडा प्राधिकरण एवं निवासियों के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।मुख्यमंत्री द्वारा विश्वास प्रकट किया गया कि प्राधिकरण आगे भी स्वच्छता और स्थिरता का प्रतीक के रूप में अपनी पहचान बनाये रखेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र एवं प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सदैव प्रयत्नशील है।