Report By-Sudhir Tripathi Raebareli(UP)
यूपी के रायबरेली में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करना बेहद आवश्यक है।खेल हमेशा हमे बेहतर करने की प्रेरणा देता है। ये कहना है रॉयल स्कूल के प्रबंधक शिवशंकर सिंह का, बछरावां कस्बे में अग्रणी स्कूलों की पंक्ति में खड़े रॉयल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे नर्सरी से लेकर क्लास 10 तक के बच्चों ने अपनी हिस्सा लिया। खेल का आयोजन स्कूल परिसर में बने खेल मैदान में हुआ,जिसमे भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेलो के आयोजन में सबसे रोमांचक दौड़ की रही जिसमे बच्चों को अपने मुंह मे चम्मच के ऊपर नींबू रखकर रेस की फिनिशिंग लाइन तक पहुँचना था। जिस बच्चे के बच्चे से नींबू गिर जाता वह रेस से बाहर हो जाता था।