ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स में रहने वाले युवक को मेंटेनेस प्रबंधन से बिलजी का बिल मांगना महंगा पड़ गया।प्रबंधन की ओर से उनके घर की बिजली काट दी गई। इस वजह से उनके परिवार को चार दिनों से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में बच्चे परेशान हैं। उन्हें मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ना पड़ रहा है। निवासी का आरोप है कि उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की थी। शिकायत के बाद डीएम कार्यालय की टीम सोसाइटी में पहुंची। मेंटेनेंस प्रबंधन ने उनसे भी कहा है कि वह बिजली का बिल नहीं देंगे।
सोसाइटी के ए टॉवर के 1505 में रहने वाले शिव कुमार रंजन ने बताया कि बिजली के मीटर से कैम चार्ज के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर तीन अगस्त को सुबह 11 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली काट दी गई। बिजली नहीं आने के कारण उनके दो छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही हैं। एक बच्चे की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। एम्स में उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यदि आप लीगल जाओगे तो हम आपको इसी तरह से प्रताड़ना करते रहेंगे और आपकी इलेक्ट्रिसिटी इसी तरह काटी जाएगी। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जब तब तक मामले की जांच न हो जाए तब तक बिजली न काटे जाने का आदेश दिया जाए, जिससे हमारे मौलिक अधिकारों का हनन न हो। मेंटेनेंस टीम के सदस्य हेमंत राणा ने कहा कि करीब चार लाख रुपये बकाया है। पिछले तीन साल से बिल जमा नहीं किया है।